टोंक। टोंक पुलिस की नाक में दम करने वाली अंतर राज्जीय गेंग के दो सदस्यों को टोंक पुलिस की विशेष टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। गेंग ने टोंक जिले में एक ही रात में तीन अलग अलग पुलिस थाना क्षेत्र में तीन मोबाईल दुकानों के शटर तोड़कर 40 लाख के मोबाईल चुराए थे, जिसको लेकर जनता में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा था। वहीं, इन वारदातों को खोलना पुलिस के लिए बड़ी चुनोती भी था। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि हमने इन वारदातों को खोलने के लिए अपनी पांच टीम लगाई हुई थी, जिन्होंने लगभग 2 हजार किलोमीटर तक पीछा कर लगभग 200 सीसी टीवी कैमरे खंगालते हुए चार राज्यो में पीछा करने के बाद दो लोगो को गिरफ्तार किया है और यह अपराधी बड़े शातिर है। टोंक पुलिस ने लुटेरों से चुराए गए मोबाईल भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
टोंक पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शातिर लुटेरों के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले में मोबाईल की दुकानों से हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है कि निवाई सहित टोंक जिले में हुई मोबाईल चोरी की वारदात करने वाली गेंग के दो सदस्यों हरियाणा के रहने महेश गोयल ओर सलमान मेव का टोंक पुलिस की टीमो ने लगभग 18 दिन तक लगातार दिन रात एक कर विभिन्न राज्यो दिल्ली, यूपी, हरियाणा व राजस्थान में लगभग 2000 किलोमीटर तक पीछा कर शातिर बदमाशो महेश गोयल व सलमान मेंव को दिल्ली मुंबई एक्स्प्रेस हाईवे के पास से हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल की। वह दोनों संदिग्धों को थाना निवाई पर लाकर मनोवैज्ञानिक व तकनीकी आधार पर गहनता से पछताछ की गई तो उक्त मलजिमानों द्वारा टोंक जिले में कई गई चोरी की वारदातों का खुलासा किया। इस अभियान में टोंक पॉलिस की पाँच विशेष पुलिस टीमों द्वारा 4 राज्यों में लगभग 2000 किलोमीटर के 400 सीसीटीवी फुटेज देखते हुये 2 मुलजिमानों को पकड़ा।
कई बार बदलते रहे गाड़ी की नंबर प्लेट :
टोंक जिले में मोबाईल की दुकानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली गेंग के अपराधी बहुत ही शांतिर किस्म के आला दर्जे के अपराधी है, जो कि घटनाओं को बड़े शातिराना तरीके से अंजाम देते थे। वारदात के समय उपयोग में लेने वाले वाहन की पहचान छुपाने के लिये वाहन की नम्बर प्लेट को बार बार बदलते रहते है, ताकि वाहन की पहचान ना हो सके। साथ ही स्वयं की पहचान छुपाने के लिये मंकी केप लगाकर अपने मुंह को दुपट्टे से बांधकर उक्त वारदातो को शातिराना तरीके से अजांम देते है। वारदात के लिये रवाना होकर हाइवे किनारे स्थित गॉवो, कस्बो व शहरो में स्थित बडी-बडी मोबाईल की दुकानों को वारदात के लिये निशाना बनाते हैं। मोबाईल दुकानों के बाहर गाड़ी खड़ी करके सभी आरोपी एकजूट व एकराय होकर दुकानों के शटरों को सरिये अथवा शटर में रस्सा फॅसाकर खींच कर तोड़कर अन्दर घुस कर कीमती मोबाईल दुकान में रखी नगदी व अन्य सामान भरकर ले जाते है। इस दौरान यदि जाग हो जाती है तो लाठी डण्डो से डराकर व धमकाकर चोरी, लूट व डकैती जैसी घटनाओ को अंजाम देते है।
दो आरोपी गिरफ्तार, 6 की तलाश में जुटी पुलिस :
टोंक के निवाई समेत जिलेभर में दुकानों के शटर तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाली गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 140 मोबाइल जब्त किए। एक कार और एक फर्जी नंबर प्लेट जब्त की है। अन्य 6 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। निवाई थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने बताया कि आरोपी दिन में रैकी करते और रात को मंकी कैप पहनकर लोहे के सरियों से शटर तोड़कर चोरी करते थे। पुलिस ने हरियाणा के सलमान खान को गिरफ्तार किया आरोपी के खिलाफ 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं, चोरी के मोबाइल खरीदने वाले मथुरा के महेश गोयल को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 7 बड़ी वारदातों को कबूल किया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है, जिनमें से हरियाणा का मुफ्फी उर्फ मुब्बी उर्फ मोबिन उर्फ लंगड, साजिद, हामिद, वसीम, इरफान, कादिर की तलाश जारी है।