Home Photo Gallery पैंथर का शावक पंहुचा सरकारी स्कूल में स्कूल स्टाफ ने कमरे में...

पैंथर का शावक पंहुचा सरकारी स्कूल में स्कूल स्टाफ ने कमरे में किया बंद…

16
0

वनविभाग की टीम ने वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवारी के साथ रेस्क्यू किया
टोंक जिले के बहड़ की पहाड़ी से मां से भटक कर पंहुचा था स्कूल में पैंथर शावक
टोंक जिले के बहड़ गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार की सुबह प्राथना के दौरान पैंथर का शावक नजर आ जाने से स्कूल में कोतुहल का माहौल बन गया स्कूल स्टाफ ने पैंथर के शावक को प्रिंसिपल कक्ष में बंद करने के साथ ही बच्चों को अपनी कक्षाओं में भेजा ओर वन विभाग को सूचित किया उसके बाद वन विभाग के रेंजर ओर वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवारी ने पैंथर शावक को रेस्क्यू किया इसके बाद स्कूल स्टाफ ओर बच्चो ने राहत की सांस की ।

टोंक जिले की टोंक सवाई माधोपुर सीमा पर मौजूद बहड़ गांव सवाई माधोपुर जिले के वन क्षेत्र से सटा होने के कारण हमेशा से ही वन्य जीवों की गतिविधियों का केंद्र रहा है वही पिछले कुछ दिनों से बहड़ की पहाड़ी पर लगातार पैंथर का परिवार नजर आ रहा था वह शनिवार की सुबह पैंथर का शावक सरकारी स्कूल में देखे जाने के बाद भले ही पैंथर के शावक को रेस्क्यू कर लिया गया हो लेकिन अब यह देखना होगा कि गांव की पहाड़ी पर नजर आने वाला पैंथर का परिवार का व्यवहार किस तरह का होता है वही शावक की मां क्या दुबारा अपने शावक की तलाश में क्या दुबारा गांव में मूवमेंट देखने को मिलेगा ।

वन विभाग की टीम शावक को मां से मिलाने की कोशिश करेगी आज रात :-
वन विभाग के रेंजर धारीलाल बैरवा के अनुसार आज रात को एक बार वन विभाग की टीम बहड़ की पहाड़ी के आसपास जाकर पैंथर के शावक को उसकी मां से मिलाने का प्रयास करेगी वह पैंथर के शावक का हेल्थ चेकअप करवाया जाएगा ,हमारी टीम ने शावक को रेस्क्यू किया है वह वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवारी ने रेस्क्यू में मदद की है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here